दिल्ली में कोरोना एक बार फिर शिकंजा कसता जा रहा है. वैसे तो अब तक महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले रिकॉर्ड हुए हैं, लेकिन रोज़ाना नए केसेस दिल्ली में सबसे ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं. दिल्ली में रोजाना 7000 के करीब नए केस आ रहे हैं, और दिल्ली में कुल केस 5 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं. हालात इतने खराब हो चुके हैं कि 16 नवंबर को होम मिनिस्ट्री की तरफ से बताया गया की CAPF (सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज) अपने तकरीबन 300 डॉक्टर्स और पैरामेडिक्स का स्टाफ दिल्ली भेजने वाली है.
साफ है एक बार फिर दिल्ली में स्थिति वाकई बहुत गंभीर है. लेकिन ये नौबत कैसी आ गई? कहां कमी रह गई? और प्रशासन क्या फिर से लॉकडाउन लगा सकता है? इन सभी मुद्दों पर आज इस पॉडकास्ट में बात करेंगे. पॉडकास्ट में इन मुद्दों पर बात करेंगे जाने माने विरोलॉजिस्ट, डॉ.शाहिद जमील और वरिष्ठ पत्रकार, ऑनिंद्यो चक्रवर्ती से.
रिपोर्ट: फबेहा सय्यद
सीनियर डेस्क राइटर: वैभव पालिनिटकर
म्यूजिक: बिग बैंग फज
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
view more