कौन बनेगा अमेरिका का अगला राष्ट्रपति- डेमोक्रेट, जो बाईडन या रिपब्लिकन incumbant राष्ट्रपति, डॉनल्ड ट्रम्प? इस पॉडकास्ट को रिकॉर्ड करते वक्त की स्थिति की बात करें तो ट्रंप ने साउथ डकोटा, यूटा, मिसौरी, लुइसियाना, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, अरकांसस, अलबामा, मिसिसिपी, टेनेसी, केंटकी, वेस्ट वर्जीनिया और इंडियाना जीता है. तो बाइडन ने डेलावेयर, कोलोराडो, न्यू हैम्पशायर, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, न्यूयॉर्क, वर्मोंट, कनेक्टिकट, वर्जीनिया, इलिनोइस, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी, रोड आइलैंड और कैलिफोर्निया जीत लिया है.
नेशनवाइड बाईडन ही लीड कर रहे हैं लेकिन बहुत कम मार्जिन से. और इसी को लेकर चुनाव में नाटकीय मोड़ भी आगाया जब ट्रम्प ने बाईडन पर इलेक्शन को चुराने का इल्जाम तक लगया दिया. साथ ही ये भी कहा दिया कि ट्रंप ने अपनी जीत का ऐलान कर दिया है और कहा है कि वोटों की काउंटिंग को अब रोक देना चाहिए, क्योंकि जो अर्ली वोट और पोस्टल बैलेट वोट हुए वो फ्रॉड हैं. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
अब ये पेंच कहां फंसा है, तस्वीर कब तक साफ होगी. जानने के लिए सुनिए बिग स्टोरी पॉडकास्ट.
रिपोर्ट: फबेहा सय्यद
न्यूज़ एडिटर: अभय कुमार सिंह
म्यूजिक: बिग बैंग फज
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
view more