बिहार चुनाव का ऐलान होते ही कई ऐसे फैक्टर सामने आ चुके हैं, जिनसे ये विधानसभा चुनाव और भी ज्यादा दिलचस्प हो चुका है. एलजेपी के एनडीए से अलग होकर नीतीश के खिलाफ चुनाव लड़ने के फैसले ने सियासी समीकरणों को उलझा दिया है. वहीं इस चुनाव में नए दावेदार भी ताल ठोकने को तैयार हैं. इस चुनाव से अपना डेब्यू करने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी की प्लुरलस पार्टी मैदान में उतर चुकी है. भले ही तमाम सियासी समीकरण बिठा दिए गए हों, लेकिन सबसे अहम किरदार जनता के मन की बात क्या है ये अभी किसी को नहीं पता.
पिछले कई दिनों से आपको बिहार चुनाव 2020 की 360 एंगल कवरेज वैसे तो क्विंट की इंग्लिश और हिंदी, दोनों वेबसाइट्स पर मिल ही रही होगी, और पॉडकास्ट में भी हम ने पहले बिहार चुनाव का पोलिटिकल एनालिसिस किया था. लेकिन आज इस पॉडकास्ट में हम बात करेंगे इस वक़्त हो रही हलचल की, बताएंगे कि किसकी रैली में क्या हो रहा है और कौन अपनी सियासी जमीन तलाशने की कोशिस में जुटा है. साथ ही आप सुनेंगे बिहार की जनता को, जो बता रही है कि कौन से मुद्दे उनके लिए हैं खास.
रिपोर्ट: फबेहा सय्यद
असिस्टेंट एडिटर: मुकेश बौड़ाई
इनपुट्स: शादाब मोइजी और कौशिकी कश्यप
म्यूजिक: बिग बैंग फज
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
view more