दोस्तों से बात करना हो या फिर किसी फैमिली ग्रुप का हिस्सा बनना हो, आज वॉट्सऐप के जरिए लोग एक दूसरे के साथ जुड़े हैं. वॉट्सऐप से चैटिंग के अलावा फोटोज और वीडियोज भी लगातार शेयर होती रहती हैं, जिससे लोगों की जिंदगी आसान बन चुकी है. लेकिन वॉट्सऐप पर आप किससे क्या बातें कर रहे हैं, ये कितना सिक्योर है, इस पर अब सवाल उठने लगे हैं. वॉट्सऐप भले ही दावा करता है कि चैट एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होती हैं और वो खुद भी इसे एक्सेस नहीं कर सकता है. लेकिन हाल ही में हुई कुछ घटनाओं ने इन दावों को हवा साबित कर दिया है. फिर चाहे वो दिल्ली दंगों में हुई गिरफ्तारियां हों या फिर सुशांत सिंह मामले में बॉलीवुड के बड़े नाम सामने आना. सभी में वॉट्सऐप ने अहम भूमिका निभाई. जांच एजेंसियों के लिए ये काफी कारगर टूल साबित हो रहा है.
अब ये टूल इस तरह कानूनी कार्यवाही करने के लिए कितना सही है और कितना ग़लत, और इससे हमारी प्राइवेसी का अधिकार का कितना उलंघन होता है? आज NCB की जांच में व्हाट्सएप के इस्तेमाल से जुड़े इसी तरह के पॉइंट्स पर पॉडकास्ट में बात करेंगे.
रिपोर्ट: फ़बेहा सय्यद
असिस्टेंट एडिटर: मुकेश बौड़ाई
म्यूजिक: बिग बैंग फज
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
view more