अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी ज़ोरों पर हैं. जिन दो बड़ी पार्टियों के बीच ये चुनाव होता आ रहा है वो हैं डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी. पिछले हफ्ते सोशल डिस्टन्सिंग को ध्यान में रखते हुए एक वर्चुअल इवेंट के ज़रिये डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से नेशनल कन्वेंशन में जो बाइडन और कमला हैरिस को राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति पद के लिए नॉमिनेट किया गया था.
लेकिन 24 अगस्त से 27 अगस्त के बीच राष्ट्रपति, डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी ने भी नेशनल कन्वेंशन रखी. जिसके पहले ही दिन अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना के शारलॉट में 300 से ज़्यादा डेलीगेट्स जमा हुए. और दुसरे दिन वाशिंगटन डीसी में इस कन्वेंशन में बाक़ायदा ऑडियंस की भीड़ भी दिखी। यानी आलोचक अब ये कह रहे हैं कि अगर RNC यानी रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन 2020, कोरोनावायरस 2020 का सुपर स्प्रेडर इवेंट बन गया, तो पहले ही से Covid मामलो में सबसे ऊपर यूएस में क्या हाल होगा. इसी तरह की और भी चौंकाने वाली बातें RNC 2020 में हो चुकी हैं. और आज इस पॉडकास्ट में इन्ही पर बात करेंगे.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
view more