5 अगस्त को कश्मीर में आर्टिकल 370 को ख़त्म करे हुए पूरा एक साल हो जायगा। जहाँ पूरे भारत ने लॉकडाउन शब्द कोरोनावायरस की वजह से जाना है, वहीँ कश्मीर में इस तरह के लॉकडाउन पहले भी होते आये हैं. और 370 हटने के बाद तो और ज़्यादा असर पढ़ा है. जहाँ कोरोनावायरस की वजह से इंटरनेट मानो हम सब की लाइफ लाइन बन चुका है, वही इंटरनेट इस वक़्त कश्मीर के कई इलाक़ो में 370 हटने के बाद बंद कर दिया गया था, फोन लाइनें बंद कर दी गई थी. जनवरी के महीने से थोड़ा थोड़ा खोलना शुरू किया भी लेकिन कश्मीर में इंटरनेट तो अब भी कई जगहों पर ठीक से चलता ही नहीं है.
आर्टिक्ल 370 अबरोगेशन का एक साल पूरा हो रहा है लेकिन इस एक साल से कश्मीर के स्टूडेंट्स पर , टूरिज्म से जुड़े लोग, ऑनलाइन बिजनेस करने वाले, मीडिया प्रोफेशनल, और आर्टिस्ट, वग़ैरा पर क्या बीत रही है? आज पॉडकास्ट में सुनिए इन कश्मीरियों की कहानी, इनही की जुबानी।
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
view more