हमारे हैंडसेट में जाने अनजाने में डाउनलोड हुए ना जाने कितने एप हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गए. हमने कहां गौर किया था कि कौन सा एप चीनी है, कौन सा अमेरिकी और कौन सा शुद्ध देसी. वो तो बस जरूरत के मुताबिक डाउनलोड होते गए. लेकिन 29 जून को सरकार ने जब TikTok, Shareit, WeChat, UC Browser, Helo समेत 59 एप्स को बैन करने का एलान किया तो पता चला कि ये सब चीनी घुसपैठिए हैं जो हमारे मोबाइल फोन में घुसकर हमारी सेक्योरिटी और प्राइवेसी की जासूसी कर रहे हैं.
सुर्खियां कुछ ऐसी बनीं कि हमने सरहद पर चीन की गुंडागर्दी का करारा जबाव दिया है. चीनी इकनॉमी की इससे कमर टूट जाएगी वगैरह. लेकिन सवाल कई हैं.
मसलन जिन सैंकड़ों कंपनियों में चीन का निवेश है उनका क्या?
भारत और चीन के साइबर रिश्ते क्या हैं?
क्या हमारे देश का साइबर कानून इतना लचीला है कि चीनी कंपनियां उसमें आराम से सेंध लगा सकती हैं?
आज पॉडकास्ट में इन्हीं तमाम पहलुओं पर बात करेंगे एक्सपर्ट्स से.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
view more