बॉलीवुड एक्टर, सक्सेसफुल टीवी स्टार, सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को मौत हो गई. वो महज 34 साल के थे. 15 जून को मुंबई में सुशांत का अंतिम संस्कार हुआ. जब कोई भी दुनिया से रुखसत होता है तो उसके चाहने वालो को तकलीफ तो होती ही है, लेकिन सुशांत की बात जरा अलगा है. सुशांत बहुत भारी मन के साथ रुखसत हुए हैं. उनकी मौत आत्महत्या से हुई है.
मेन्टल इलनेस और डिप्रेशन ऐसे अदृश्य दुश्मन हैं जिनके बारे में हम उतनी बात नहीं करते जितनी करनी चाहिए. अपने आसपास जान-पहचान वालों की भीड़ के बीच भी क्यों आखिर कोई अकेला पड़ जाता है, क्यों उसके साथ बात करने के लिए कोई नहीं होता. आज इस पॉडकास्ट में हम सुशांत सिंह राजपूत को याद करेंगे, और बात करेंगे कि कैसे एक दूसरे से बात करके हम एक दुसरे के ज़ख्मो पर फाय की तरह काम कर सकते हैं. और साथ ही जानेंगे कि मीडिया ऐसे में क्या किरदार निभा सकता है.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
view more