आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर कंपनी में केमिकल गैस लीक होने की वजह से अब तक कम से कम 11 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 800 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से मौके पर मौजूद लोगो का ये कहना था कि "घटना 7 मई की सुबह करीब 2.30 बजे हुई. आसपास के एरिया में लोग अपने घरों में सो रहे थे. तभी अचानक उन्हें सांस लेने में
तकलीफ हुई , भयानक खुजली हुई और आंखों में जलन महसूस होनी शुरू हुई."
बताया गया कि गैस लीकेज की चपेट में तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले 5 गांव थे . जिनमें 1,000 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई.
पर सबसे बड़ा सवाल कि इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? 'एब्सल्यूट लायबिलिटी' यानी 'पूर्ण दायित्व' आखिर क्या होता है? इस के बारे में जानेंगे एक्टिविस्ट, सतीनाथ सारंगी से आज बिग स्टोरी में.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
view more