भारत में दूसरी बार लॉकडाउन की घोषणा हुई है. इस बार 3 मई तक के लिए पूरे देशभर में लॉकडाउन का ऐलान किया गया. खुद पीएम मोदी ने 14 अप्रैल की सुबह देश को संबोधित करते हुए ये ऐलान किया. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत में पहली बार जो लॉकडाउन लगा था वो 24 मार्च की रात से शुरू हुआ था. ये 21 दिन का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होना था, लेकिन लगातार बढ़ते मामलों की वजह से एक बार फिर लॉकडाउन की घोषणा करनी पड़ी. 14 अप्रैल तक भारत में 10 हजार से भी ज्यादा केसेस हैं, और 330 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है. ये तब हुआ है, जब सोशल यानी फिजिकल डिस्टन्सिंग वाली PM की नसीहत पर लोगों ने 21 दिन तक अमल किया.
अब 20 दिन का लॉकडाउन 2.0 क्या वो कर पाएगा जो 21 दिन का लॉकडाउन नहीं कर पाया ? आज बिग स्टोरी में लॉकडाउन को लेकर PM के संबोधन पर एक्सपर्ट्स से बात करेंगे. पॉडकास्ट में सुनिए लेखक और पत्रकार नीलांजन मुखोपाध्याय, और क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया को.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
view more