जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, 20,000 से ज़्यादा की संख्या के साथ COVID-19 महामारी के कारण होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका इटली से आगे निकल गया है. इन आंकड़ों के मुताबिक़, 12 अप्रैल तक USA 20,597 मौतों के साथ सबसे ज़्यादा संख्या वाला देश बन गया.
संक्रमित मामलों की अगर बात करें तो इस डेटा के मुताबिक़ अभी तक अमेरिका में इंफ्केशन के मामले स्पेन, इटली, फ्रांस और जर्मनी के बराबर ही हैं. यानी कि यू एस में 5 लाख से ज़्यादा लोगों के संक्रमित होने की रिपोर्ट्स हैं. इनमें से दो लाख़ के करीब संक्रमण के मामले 90 लाख की आबादी वाले शहर न्यू यॉर्क से हैं. जहाँ कोरोनावायरस से 8000 से ज़्यादा मौतें भी हो चुकी हैं. इस वक़्त अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी घोषित हो चुकी है, और वाइरस के फैलने को रोकने की वजह से यूएस के 95% से ज़्यादा हिस्से इस वक़्त लॉकडाउन में हैं. अमेरिका में इस लॉकडाउन को स्टे-एट-होम कहा जा रहा है.
क्या वजह है कि अमेरिका जैसी सुपरवापर जिसका हेल्थ सिस्टम दुनिया के बेहतरीन हेल्थकेयर सिस्टम में से एक है, वहां कोरोना वायरस सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है? और यूएस की गवर्नमेंट हालात पर काबू पाने के लिए क्या उपाय कर रही है? इसी पर बात करेंगे आज बिग स्टोरी पॉडकास्ट में.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
view more