भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 5,734 हो गई है, जबकि देश में महामारी के चलते कुल 166 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी तरह बढ़ते हुए मामलो के मद्दे नज़र उत्तर प्रदेश के 104 और दिल्ली के 20 कोरोना हॉटस्पॉट पूरी तरह से सील कर दिया गया है. यानी कोरोना को फैलने से रोकने के लिए इन हॉटस्पॉट से एंट्री और एग्जिट पूरी तरह से रोक दी गई है.
इन इलाकों को सेनिटाइज किया जा रहा है. किसी भी शख्स को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा. पुलिस लोगों से घरों से बाहर न आने की अपील कर रही है. राशन, सब्जी, दवा जैसे जरूरी सामान की होम डिलीवरी के लिए फोन नंबर की लिस्ट जारी कर दी गई है. अब लॉकडाउन और हॉटस्पॉट सील होने में अंतर क्या है? हॉटस्पॉट सील होने का क्या मतलब है? अगर आप खुद हॉटस्पॉट में हैं तो क्या कर सकते हैं और क्या नहीं, आखिर सीलिंग की जरूरत क्यों पड़ी? इन सभी सवालों के जवाब जानिए आज बिग स्टोरी पॉडकास्ट में.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
view more