कोरोनावायरस ने अब तक भारत में 2000 के करीब लोगों को संक्रमित किया है और कम से कम 50 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. विश्व के स्तर पर नुकसान बहुत ज़्यादा है. ग्लोबली इंफ्केटेड लोगों का नंबर बहुत जल्द 10 लाख के करीब हो जाएगा और मरने वालों की संख्या 50000 हो जाएगी. इसमें सबसे ज़्यादा लोग अमेरिका में संक्रमित हो रहे हैं वहां अभी तक 2 लाख से ज़्यादा लोग इन्फेक्ट हो चुके हैं. और इटली में 13000 से ज़्यादा लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं, जो कि किसी एक देश में मरने वालो का अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है. कुछ ऐसे भी देश हैं, जिन्होंने लगातार टेस्टिंग के जिरिए इस महामारी को फैलने से रोक लिया. अब ये ऐसे इश्यूज हैं जिन के बारे में हम ने तफ्सील से बिग स्टोरी हिंदी के पिछले एपिसोड्स में बात की है वो आप हमारी क्विंट हिंदी की वेबसाइट के पॉडकास्ट सेक्शन में जाकर सुन सकते हैं.
आज के एपिसोड में कुछ ऐसी पॉजिटिव कहानियां आपको सुनायेंगे जिनकी हमें इस मुश्किल घड़ी में सख्त ज़रुरत है.
स्क्रिप्ट एडिटर : मुकेश बौड़ाई
प्रोड्यूसर : फबेहा सय्यद
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
view more