कोरोनावायरस जो पहले तो चीन में फैलना शुरू हुआ था, उसके दायरे में अब तक दुनिया के 65 से ज्यादा देश आ चुके हैं. चीन के अलावा दक्षिण कोरिया, इटली, ईरान और जापान से नए कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. बुरी खबर है कि अब भारत में कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की तादाद अचानक से बढ़ गई है. पिछले दो महीने में मरीजों कीतादाद डबल डिजिट को नहीं छू पाई थी लेकिन एक बड़ी लापरवाही ने अब भारत में कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 29 पहुंचा दी है. साफ है कि कोरोनावायरस ने भारत में अलार्मिंग लेवल पर दस्तक दे दी है. तो भारत का हेल्थकेयर सिस्टम कोरोनावायरस से निपटने के लिए कितना तैयार है? सरकार क्या कर रही है? आप क्या कर सकते हैं, आपके लिए जरूरी जानकारियां कौन सी हैं?
इसी पर बात करेंगे आज की बिग स्टोरी पॉडकास्ट में.
एडिटर: संतोष कुमार
साउंड डिज़ाइन, प्रोड्यूसर और होस्ट: फबेहा सय्यद
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
view more