दिल्ली में हिंसा को लेकर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने कहा है कि हम दिल्ली में एक और 1984 नहीं होने देंगे. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी कड़ा रुख इख्तियार किया. हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली हिंसा को लेकर क्या-क्या कहा गया इस पर आज पॉडकास्ट में तफ्सील से बात करेंगे. लेकिन इसके अलावा और भी कई बड़े नेताओं के रिएक्शन आए हैं तो उन पर भी एक नज़र डालेंगे.
हिंसा से प्रभावित इलाकों से क्विंट लगातार ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रहा है तो वो भी आपको सुनाएंगे कि 25 फरवरी की रात भागीरथी विहार, गोकलपुरी और अशोक नगर से एक समुदाए के लोग कैसे अपनी जान बचाकर निकले, उनकी गली वालों ने जो दुसरे समुदाए के थे, उन्होंने कैसे उनकी मदद की. और बात करेंगे रिटायर्ड आईपीएस अफसर डॉक्टर विक्रम सिंह से जो दिल्ली पुलिस के ज़रूरी एक्शन ना लेने पर सवाल उठा रहे हैं.
ये सब सुनिए आज बिग स्टोरी पॉडकास्ट में.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
view more